नगरफ़ोर्ट । नगरफोर्ट पुलिस ने अवैध खनन परिवहन वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर को चैजा पत्थर व बजरी से भरी हुई चार ट्रेक्टर ट्रालीयो को जब्त किया है। पुलिस को वर्दी में देखकर चालक मय ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए।
नगरफोर्ट के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राज राजर्षि राज के आदेश पर जिला पुलिस उप अधीक्षक उनियारा रोहित कुमार मीना के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को उनके द्वारा गठित नगर फोर्ट पुलिस की तीन टीमों के दस सदस्यों ने नया गांव फकीरान, रानीपुरा नहर के यहा से अवैध चैजा पत्थर परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है।
थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इसी प्रकार नगर फोर्ट पुलिस की टीम ने बस स्टैंड नगर फोर्ट पर अवैध खनन कर बजरी ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। पुलिस की वर्दी देखकर चारों वाहनों के चालक फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना नगरफोर्ट में रखवाया गया है तथा अवैध खनन का परिवहन करते वाहन तथा अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए चालकों की तलाश अभियान जारी है।
पुलिस गठित टीमों में गोपाल एएसआई,लक्ष्मी नारायण हेड कांस्टेबल, नंदकिशोर हेड कांस्टेबल, रमेश हेड कांस्टेबल, कपिल कांस्टेबल, अजय सिंह कांस्टेबल, हरिशंकर कांस्टेबल, ओम प्रकाश कांस्टेबल शामिल थे।