नगरफोर्ट। नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उनियारा तहसील के ग्राम पलाई से वाया तहसील नगरफोर्ट होते हुए दुनी तहसील की नगर पालिका दुनी तक जो सड़क बनाई जा रही है उसमें भारी अनियमिताएं व सड़क बनाने में भारी तकनीकी कमियां व घटिया सामग्री का उपयोग से बनाई जा रही सड़क और नालियों के संबंध में 29 सितंबर 2023 को इरेक्शन टाइम्स ने समाचार प्रकाशित किया था।
इसके बाद ठेकेदार के आदमियों ने 1 अक्टूबर 2023 को क्षतिग्रस्त नाले का जिर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया और 2 अक्टूबर 2023 को क्षतिग्रस्त नाले को दुरुस्त कर दिया है। प्रत्येकदर्शियों ने बताया कि पूर्व में जो लोहा नाले में लगाया गया था उसे निकाल लिया गया है और उसके स्थान पर सीमेंट और गिट्टी की मात्रा बड़ा कर नाले का जिर्णोद्धार कर दिया गया है। लेकिन अन्य स्तानों जरूरी स्थान पर अभी भी नालियों का काम प्रारंभ नहीं किया गया है ना हीं पुलिया बनाने का काम शुरू किया गया है।