नगरफ़ोर्ट । नगरफोर्ट के खेड़ा सभ्यता क्षेत्र के किसानों के कृषि कनेक्शन होने के बाद भी बिना कृषि छुट राशि के विद्युत बिल आने की शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री साइट पर कि है।
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से पीड़ित किसान जगदीश जाट, कैलाश जाट, पंकज जैन, नूर मोहम्मद, समेत 10 किसानों ने बताया कि पहले वह नगरफोर्ट के 11/33 केवी सब विद्युत स्टेशन से संचालित नगरफोर्ट के फीडर से पहले 24 घंटा विद्युत आपूर्ति लाइन से जुड़े हुए थे। तब उनको सामान्य उपभोक्ता श्रेणी के विद्युत खर्च के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बिल आया करते थे। लेकिन पिछले 3 महीने पहले उन सभी 10 किसानों के कुएं पर स्थित विद्युत कनेक्शन को रामसागर फीडर के कृषि विद्युत आपूर्ति श्रेणी की लाइन से जोड़ दिया गया है।
जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि कनेक्शन पर राजस्थान सरकार द्वारा 2000 यूनिट विद्युत खर्च प्रतिमाह छूट दिए जाने का प्रावधान है। बावजूद इसके हम सभी 10 किसानों को विद्युत विभाग द्वारा बिना कृषि कनेक्शन के छूट के विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं। जिन्हे उन्हें मजबूरन जमा करवाना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से पीड़ित सभी किसानों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की कार्रवाई कर विद्युत विभाग द्वारा उनसे नियम विरुद्ध वसूली राशि उन्हें वापस दिलवाने तथा सरकार की योजना के तहत कृषि कनेक्शन के अंतर्गत छुट के विद्युत खर्च के बिल भिजवाने की मांग की है।
संबंधित किसानों के विद्युत कनेक्शन को कृषि श्रेणी में परिवर्तन करवाने के लिए सहायक अभियंता विद्युत विभाग दुनी कार्यालय में लिख दिया गया है। अगली बार उनके कृषि श्रेणी के अंतर्गत छुट के बिल आने लगेंगे। तथा जो राशि संबंधित किसानों के बिलों मे बिना छूट के चढ़कर आई है, उन्हें आने वाले बिलों में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
किशन लाल सैनी
कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग नगरफोर्ट