टोंक जिले के नगर फोर्ट कस्बे के वार्ड नं 5 में एक महीने से हैंड पंप खराब होने की वजह से लोगो को पानी की समस्या का बहुत ज्यादा सामना करना पड़ रहा है । मोहल्ले के रईस मंसूरी ने बताया कि एक माह से हैंड पंप खराब होने की वजह से मोहल्ले वासियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । गर्मी शुरू होने के साथ ही लोगो को पानी के लिए दूसरे मोहल्ले जाना पड़ रहा है । इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है । जिससे हैंडपंप से स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के लिए मोहल्ला वासी परेशान हो रहे हैं। जबकि इसी हैंडपंप में पानी का स्रोत अच्छा है और यही हैंडपंप मोहल्ला वासियों के लिए पानी का एकमात्र सहारा है। पहले जो हैंडपंप चालू था तो सुबह से पानी भरकर रख लेते थे लेकिन अब बंद हो गया है तो बहुत दिक्कत आ रही है। यहां से 20- 25 घरों के लोग पानी भरते थे जिनके लिए अब बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दूसरा हैड़पंप है तो वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। ग्रामीणों ने हमें बताया कि हैंडपंप बिगड़ने से लोग पानी के लिए तरस गये हैं। जबसे हैंडपम्प बिगड़ा है साफ पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है। कहते हैं जल ही जीवन है और हम सब जीवन के लिए एक महीने से परेशान हैं।