नगरफोर्ट कस्बे और तहसील मुख्यालय क्षेत्र में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर जयंती हर्षोल्लाह से मनाई गई जगह-जगह प्रभात परियों का आयोजन किया गया विद्यालयों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा महापुरुषों के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठीया आयोजित की गई।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नगरफोर्ट में गांधी जयंती एवं लाल बहादुरशास्त्री जयंती हर्षोल्लास मनाई गई, गांधी जयंती के अवसर पर विभाग के आदेश अनुसार डॉक्यूमेंट्री पिक्चर दिखाई गई तथा निबंध प्रतियोगिता चार्ट प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता में साक्षी प्रजापत प्रथम स्थान पर रही एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्राओं को परितोषित दिया गया एवं छात्राओं ने गांधी भजनों और राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जिसमें प्रमुख साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, हे मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए–आदि देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को देशभक्तिपूर्ण कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मधुबाला नरूका कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा की गई, उन्होंने छात्राओं को महात्मा गांधी द्वारा महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कोई याद करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा महिलाओं को साथ में लेकर देश की आजादी के लिए कार्य आंदोलन चलाया था जिस में महिलाओं ने बजट कर भाग लिया था उन्होंने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय नगरफोर्ट में भी गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती हर्षोल्लाह से मनाई गई यहां पर भी गांधी जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने की उन्होंने छात्रों से गांधी जी के दर्शन से सीख लेकर अपने जीवन में उतारने को कहा तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को सादगी ईमानदारी और दृढ़ निश्चय की मूर्ति बताया तथा छात्रों को उनके जीवन को से सीख लेते हुए देश सेवा में आगे आने का आह्वान किया। बरवाला के झोपड़ा विद्यालय में भी गांधी जयंती और शास्त्री जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता चौथमल प्रजापति ने की।
इससे पहले आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कस्बे में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया और कस्बे के सभी विद्यालयों में गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया।
तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट क्षेत्र में रानीपुरा, बोसरिया, कचरालता, बालापुरा, बंजारी, आगरा-बिलासपुर, रामसागर, कंवरपुरा, गेरोटा, गुराई, बालगढ़, सतवाडा, चारनेट, फुलेता, मोहम्मदगढ़, और घाड, चंदवाद के विद्यालयों से भी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लाह मनाई गई।