टोंक : पटेल सर्किल के पास आपसी मामले को लेकर हुआ दो भाईयों में विवाद। अभिषेक मीना के अनुसार इस झगड़े में विजय वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा को काफी चोट आई जिससे वह घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय जिला सहादत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा विजय वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा को आठ टांके आए।