नगरफ़ोर्ट । तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट के ग्राम पंचायत आगरा-बिलासपुरा के ग्राम देवपुरा खजा में थ्री फेस विद्युत लाइन के टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से तीन भैंसो की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।
पुलिस थाना नगरफोर्ट के हेड कांस्टेबल श्री राम मीणा ने बताया है कि ग्राम देवपुरा खजा के सांवरा पुत्र गिरिराज मीणा अन्य दिनों की तरह अपनी भैंसो को पानी पिलाने के लिए तालाब में लेकर जा रहा था रास्ते में सीताराम मीणा के खेत में होकर निकलते समय थ्री फेस विद्युत लाइन का तार टूट कर खेत में पहले से गिरा हुआ था की चपेट में आने से तीनों भैंसो की मृत्यु हो गई है। मृतक भैंसो में दो दूध धारी व एक जवान भैंस है।
जिसकी सूचना फुलेता जीएस पर की जाकर लाइट कटवाई गई गई और भैंसो का पोस्टमार्टम करवाने के लिए संबंधित पशु चिकित्सक को सूचित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक भैंसो का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था भैंसे अभी भी मौके पर खेत पर पड़ी हुई है।
मृतक भैंसो के मालिक सांवरा मीणा ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते फुलेता से सीताराम मीणा के कुए पर आ रही थ्री फेस लाइन का तार टूटकर गिर जाने के बाद भी मौके पर कोई भी विद्युत कर्मचारी नहीं आया है। अभी भी तार खुले में टूट कर पड़े हुए है।
इनका कहना है
फूलेता जीएसएस से देवपुरा खजा के सीताराम मीणा के खेत में जा रही थ्री फेस लाइन का तार टूट गिर गया था लाइनमैन से कहकर वहां की लाइन कटवा दी गई है। करंट की चपेट में आने से मरी देवपुरा खजा के सांवरा मीणा की तीन भैंसे के के संबंध में प्रार्थना पत्र आने पर मुआवजा के संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे।
मोहम्मद आशिक
कनिष्ठ अभियंता राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनेटा