जयपुर कोटा हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी वैन | वैन में स्वर ड्राईवर सहित 4 लोगो की हुई मौत | सभी खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रहे थे | गुरुवार सुबह करीब 4 बजे टोंक जिले के घाड़ इलाके में हुआ हादसा | सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार वैन ड्राईवर को झपकी आने से हुआ हादसा | उधर से गुजर रहे लोगो ने काफी मशक्कत के बाद वैन से लोगो को बाहर निकाला |
सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार यह घटना टोंक जिले के देवड़ावास मोड़ की है | हादसे से वैन चकनाचूर हो गई | मृतकों में पति – पत्नी शामिल व सगे भाई भी थे शामिल | देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा (45) पुत्र बंशी लाल और अजमेर के नाशिराबाद के रामसर के रहने वाले वैन ड्राईवर रवि (26) पुत्र कैलाश की मौत हुई है | मनीष और अमित सगे भाई थे | ईशु शर्मा, मनीष की पत्नि थी | हादसे में मनीष की बेटी दीपाली (22), देवली निवासी अंशुल जैन (27) पुत्र पारस जैन और निक्की उर्फ निकेश (35) पुत्र रतन लाल घायल हो गए | घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय (सआदत हॉस्पिटल) टोंक में भर्ती कराया गया जहा उन्हें तत्काल रूप से डॉ फाजिल कुरैशी व नर्सिंग ऑफिसर रेखराज गंगवाल की मौजूदगी में उपचार दिया गया अत उन्हें बाद में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया |
तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक को टोंक हॉस्पिटल में डॉ ने मृत गोसित किया