नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय नगर फोर्ट का मुख्य कस्बा नगरफोर्ट में आगामी चुनाव के मध्य नजर कानून व्यवस्था बनाए रखने व सांप्रदायिक वातावरण बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए बस स्टैंड से मुख्य बाजार और और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस व रेपीड एक्शन फोर्स का प्लेग मार्च।
पुलिस थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया है कि आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 श्रीमान महर्षि राज ऋषि पुलिस अधीक्षक टोंक व गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार श्री आदर्श चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक, श्री रोहित कुमार मीणा वर्ताधिकारी वर्त उनियारा व रेपिड एक्शन फोर्स बटालियन 83 के कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशन में सहायक कमांडेंट श्रीराम शर्मा, निरीक्षक हुकमाराम यादव व श्री फौजी राम मीणा, मय स्टाफ के थाना आजा पर मन थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना हाजा का जाप्ता मय रेपिड एक्शन फोर्स डी/ 83 बटालियन के आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए इलाका थाना नगरफोर्ट में किसी तनावपूर्ण स्थिति, कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक वातावरण बनाए रखते हुए कस्बा नगरफोर्ट में बस स्टैंड से मय बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्लेग मार्च करवाया गया व असामाजिक तत्वो व बदमाशों की तलाशी निगरानी जारी है।