नगरफोर्ट। तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट के बोसरया ग्राम पंचायत के देवपुरा कला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय की प्रबंध समिति की सचिव प्रधानाध्यापक ललिता बैरवा और अध्यक्ष रमेश शर्मा द्वारा खेल मैदान पर कब्जा करने वाले नामजद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 29 सितंबर 2023 को पुलिस थाना नगरफोर्ट में रपट प्रस्तुत कर राजकीय खेल मैदान पर कब्जा करने, उसका स्वरूप बिगड़ने, राष्ट्रीय संपत्ति के साथ तोड़फोड़ कर विद्यालय को आर्थिक हानि पहचाने का मामला दर्ज कर विद्यालय खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की लिखित रपट देने के बाद भी पुलिस थाना नगरफोर्ट द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर मामले को परिवाद जांच के नाम से ठंडा बस्ते में डाल दिया है। जो स्थानी पुलिसजांच की निरंकुश कार्य प्रणाली की ओर ध्यान आकर्षित करता है।
तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट की बोसरया ग्राम पंचायत के देवपुरा कला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा व सचिव ललिता बैरवा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय देवपुरा कला ने पुलिस थाना नगरफोर्ट को प्रस्तुत रपट में आरोप लगाया है कि देवपुरा कला गांव के खसरा नंबर 223 रकबा 0.48 हेक्टर व खसरा नंबर 324 रकबा 0.41 हेक्टर कुल रकबा 0.89 हेक्टर राजकीय भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय देवपुरा कलां के खेल मैदान के नाम दर्ज है।
जिसको पूर्व में भी अर्जुन पुत्र गोपीनाथ ने जोत कर कब्जा कर रखा था। जिसको ग्राम वासियों की मांग पर उपखंड अधिकारी उनियारा के आदेश की अनुपालना में कार्यालय तहसीलदार नगरफोर्ट व पुलिस थाना नगरफोर्ट द्वारा दिनांक 9 जून 2023 को अतिक्रमण मुक्त करके राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय की प्रधानाध्यापक ललिता बैरवा को सुपुर्द किया था। तथा संबंधित खेल मैदान के चारों ओर डोलबंदी करवाई गई थी तथा लोहे का विद्यालय का नाम लिखा सूचना बोर्ड भी लगवाया गया था। लेकिन पूर्व अतिक्रमणी अर्जुन पुत्र गोपीनाथ ने अपने पुत्र रामेश्वर के साथ मिलकर तहसील व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की अवहेलना करते हुए राजकीय अवकाश के दिन दिनांक 24 सितंबर 2023 को ट्रैक्टर से हल चाल कर खेल मैदान पर पुन: कब्जा कर लिया है और राजकीय विद्यालय के सूचना बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जब प्रधानाध्यापिका को अतिक्रमण का पता चला तो उन्होंने अतिक्रमणकारियों से संपर्क किया तो अतिक्रमणकारियों ने कहा कि यह उनका खेत है और यह कोई खेल मैदान नहीं है। अतिक्रमणकारियों ने खेल मैदान पर से अतिक्रमण हटाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक ललित बैरवा को मना कर दिया है। इस प्रकार अतिक्रमणियों ने राजकीय संपत्ति पर कब्जा कर उसका स्वरूप बिगाड़ ने, राजकीय संपत्ति को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और राज कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया है।
रिपोर्ट कर्ता विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव ललिता बैरवा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा निवासी देवपुरा कला ने पुलिस थाना अधिकारी नगरफोर्ट से उपरोक्त संबंधित अतिक्रमणियों के खिलाफ राजकीय संपत्ति पर कब्जा करने, राजकीय संपत्ति का स्वरूप बिगड़ने, राजकीय संपत्ति को आर्थिक हानी पहचाने और राज कार्य में बाधा डालने के खिलाफ मामला दर्ज कर, नियम अनुसार कार्रवाई कर खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है। शिकायत की प्रतियां आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनार्थ जिला कलेक्टर टोंक, उपखंड अधिकारी उनियारा, तहसीलदार नगरफोर्ट व संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी अजमेर को भी प्रेषित की गई है।
इनका कहना है-
मुझे मामले का पता नहीं है। आप इस संबंध के मामला देखने वाले हेड कांस्टेबल से बात करिए।
नरेंद्र सिंह
पुलिस थाना अधिकारी नगर फोर्ट जिला टोंक
मामले की जांच के लिए सेकंड थाना अधिकारी गोपाल शर्मा को कहां गया है अभी तक उन्होंने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।
लक्ष्मी नारायण
हेड कांस्टेबल पुलिस थाना नगरफोर्ट
सरकारी संपत्ति खेल मैदान पर अतिक्रमणियों द्वारा बार-बार अतिक्रमण किया जा रहा है हर बार प्रशासन द्वारा उसका अतिक्रमण हटाया जाता है अबकी बार अतिक्रमणकारियों ने वहां पर लगा सूचना बोर्ड को तोड़ दिया है खेल मैदान का स्वरूप बिगाड़ दिया है राजकीय संपत्ति पर कब्जा कर लिया है जिसकी विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवं प्रबंध कार्यकारिणी सचिव और अध्यक्ष द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया है। पुलिस जांच अधिकारी की इस निरंकुश कार्यप्रणाली के चलते अतिक्रमणियों के हौसले बुलंद है और वह बार-बार अतिक्रमण करने के लिए प्रेरित होते हैं। पुलिस में सरकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापक व रजिस्टर्ड प्रबंध कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी रपट दर्ज नहीं कि जा रही है तो आम जनता की क्या बिसात है।
नंदकिशोर मीणा पूर्व उपसरपंच, भक्त हरि राम गुर्जर, गोपाल गुर्जर, हनुमान, नाथूलाल,
ग्रामीण
देवपुरा कलां ग्राम पंचायत बोसरया तहसील नगरफोर्ट जिला टोंक