नगरफोर्ट। ग्राम पंचायत नगरफोर्ट के वार्ड नंबर 1 किरो के मोहल्ले में सीसी रोड पर चबूतरा , सीढ़ीयां बना लेने और पानी की निकासी की तरफ मिट्टी भर के ऊंचा करने के चलते नालियों का गंदा पानी रास्ते में इकट्ठा होने से वहां रह रहे मोहल्ले वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत नगरफोर्ट के वार्ड नंबर 1 किरो के मोहल्ले मे मकान के आगे बने सीसी रोड पर चबूतरा, सीढ़ीयां बना ली है और जहां पहले आगे की ओर पानी की निकासी होती थी वह स्वयं के निजी भूखंड होने के कारण भूखंड मालिकों ने उनमें मिट्टी का मालवा भरवा दिया है सीसी रोड की दोनों तरफ पक्की नालियां भी नहीं बनी हुई है। जिसके चलते सारा गंदा पानी रास्ते में जमा हो जाता है। इस कारण यहां रह रहे मोहल्ले वासियों व यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का का सामना करना पड़ता है।
मोहल्ले में रहने वाले बनवारी लाल और पार्वती देवी ने बताया है गंदा पानी इकट्ठा होने से इसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं जो रात्रि में घरों में घुस जाते हैं और काटते जिससे मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत से रास्ते में इकट्ठे होने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने और नियमित सफाई करवाने तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अस्थाई पानी की निकासी की करवाने की मांग कि है।
इनका कहना है-
कुछ मोहल्ले वासियों ने रास्ते के सीसी रोड पर चबूतरीया, सीढ़ियां बना ली है और जहां से पहले पानी जाता था वह निजी प्लांट होने के कारण भूखंड मालिकों ने उन प्लाटों में मालवा बरवा दिया है जिस कारण पानी की निकासी अवरोध हो गई है साथ ही मोहल्ले में कुछ साइड में नालियां नहीं बनी हुई है व जहां नालियां बनी हुई है वहां नियमित सफाई नहीं हो रही है जिसके चलते सारा पानी रास्ते में इकट्ठा होने लगा है जिससे वहां रह रहे परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सत्यनारायण कीर
पूर्व वार्ड पंच व मोहल्लेवासी
वार्ड नंबर 1 किरो के मोहल्ले में सीसी रोड और नालियों का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जाना है। वर्तमान में जहां पानी इकट्ठा हो रहा है वहां से पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई जावेगी।
आलोक माहेश्वरी
ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत नगर फोर्ट पंचायत समिति देवली जिला टोंक