सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा स्टेट हाईवे 34 पर नगरफोर्ट ग्राम पंचायत क्षेत्र में बनाई गई नाली जो एक महीने में टूटकर गिर गई का छायाचित्र
नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उनियारा तहसील के ग्राम पलाई से वाया तहसील नगरफोर्ट होते हुए दुनी तहसील की नगर पालिका दुनी तक जो सड़क बनाई जा रही है उसमें भारी अनियमिताएं की जा रही है सड़क बनाने में भारी तकनीकी कमियां छोड़ी गई है घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है |
सड़क बनाने के लिए जो मिट्टी लाई गई है वह क्षेत्र के चारागाह भूमि को मशीन की सहायता से खुदवा कर गैर कानूनी तौर पर लाई गई है। दर्जनों एकड़ सार्वजनिक चारागाह क्षेत्र को मिट्टी के लिए उजाड़ दिया गया है।
नगरफोर्ट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सड़क बनाने वाले एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीं भगत के कारण सड़क बनाने में भारी अनियमिताएं बरती गई है। पंचायत क्षेत्र में आबादी से लगी बस्तियों में जहां होकर सड़क बनाई गई है उसके दोनों और नालियां बनाई जानी थी लेकिन नालिया नहीं बनाई गई है। और जहां पर नालियां बनाई गई है उनमें से कहीं जगह पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके चलते नालियां अभी से ही धराशाई होकर ढह गई।
पूर्व सीसी रोड के ऊपर ही सीसी रोड बना दिया गया है उनकी दोनों तरफ जो साइड है बढ़ाई गई है उसे पर पक्की पीसीसी नहीं की गई है और ऊपर ही सीसी रोड बना दिया गया है यह सब संबद्ध अधिकारियों के ध्यान में लाया जा चुका है लेकिन उनकी चुप्पी को उनकी उदासीनता माने या इसको ठेकेदारों से मिली भगत।
मुख्य आबादी क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर जब पूर्व में भी नालिया बनी हुई थी और अभी जान नालियों की आवश्यकता है के एक बड़े आबादी क्षेत्र को छोड़ दिया गया है। जिसके चलते कस्बे की नालियों का सड़क की ओर मुख्य नालों में आने वाला गंदा और वर्षा का पानी अवरुद्ध हो गया है और वह आबादी क्षेत्र के रास्तों चौराहा पर फैलने लग गया है। जिससे कस्बे के मुख्य रास्ते अवरुद्ध हो गए है। चौराहे, रास्तों पर पानी इकट्ठा होने के चलते आवागमन तो बाधित हुआ ही है, साथ ही उनमें मच्छर पनप रहे हैं। जिससे मौसमी बीमारियां फैलने लगी है और गंदे पानी की बध्बू के चलते वहां रह रहे आबादी क्षेत्र की जनता को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है साथ ही साथ बीमारियां भी फैल रही है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की अक्रमणियता के चलते पिछले दो वर्षों में भी ठेकेदार द्वारा बसवाल पेट्रोल पंप व 33 केवी उप विद्युत स्टेशन के मध्य, बड़े-बंदे और मुख्य नालों से आने वाले पानी की निकासी पुलिया जो सड़क पर बनी हुई है को 2 वर्षों से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अब तक नहीं बनाई गई है। जिसके चलते थोड़ी वर्षा होने पर या बड़े-बंदे की अवरफुल पानी निकासी होने पर कोटा-जयपुर और देवली -उनियारा से आने वाला आवागमन पूर्ण रूप से कहीं-कहीं दिनों तक बाधित हो जाता है। परिवहन एवं प्राइवेट बसें में आने-जाने वाले यात्रियों को कहीं-कहीं दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के छोटे-छोटे गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। नागरिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजमर्रा से जुड़े कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो जाते हैं।
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे जो छोटी रूपली पुलिया व उनियारा रोड की बड़ी रूपली पुलियाएं है जहां पर अधिक मात्रा में पानी आता है पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की तकनीकी जानकारी की कमी के चलते पुलिया के स्थान रपटा निर्माण करवा दिए गए हैं। जिससे आने वाला अधिक पानी आबादी बस्तियों में घुस जाता है वहां रह रही जनता को थोड़ी वर्षा होने पर भी को जान माल का भारी नुकसान होता है। हर वर्ष वर्षा ऋतु में यहां रहे नागरिकों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा चारागाह भूमि में अवैध तरीके से रोड बनाने के लिए खुदाई करती मशीन का छायाचित्र
सार्वजनिक निर्माण विभाग के रोड ठेकेदार ने ग्राम पंचायत नगरफोर्ट, गुराई ग्राम पंचायत क्षेत्र की 50 बीघा से भी अधिक चारागाह में से लाखों रुपए की मिट्टी खोदकर रोड बनाने के लिए बिना वैधानिक अधिकार के उपयोग कर लिया है, जिससे क्षेत्र के हजारों मवेशियों का चारा चरने का क्षेत्र कम पड़ गया है। रोड को बनाने वाली एजेंसी और अधिकारियों द्वारा सड़क बनाने में भारी तकनीकी कमियां छोड़ी गई है तथा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और कार्य करने की इतनी गति कम है कि एक वर्ष पूर्व जो कार्य प्रारंभ किया गया था और जो सड़के बनाई गई थी वह सड़के अभी से ही टूटी-फूटी नजर आने लगी है तथा कहीं जगह सड़क में दरारे वह खड्डे देखें जाने लगे है।
इनका कहना है-
जल्दी आबादी क्षेत्र में नालियों का निर्माण प्रारंभ करवाया जाएगा। जो नालियां टूट गई है, उसकी जांच करवाई जाएगी। सड़क एवं पुलिया बनाने में जो की कमियां ठेकेदार द्वारा रखी गई है उसकी जांच करवा ली जाएगी। बसवाल पेट्रोल पंप के पास जो सड़क पर बनी बड़ी पुलिया है उसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। चारागाह क्षेत्र की खुदाई करके जो मिट्टी सड़क के उपयोग में ली गई है उसका मुझे पता नहीं है आज ही वह सहायक अभियंता से इस मामले की जांच के लिए कहेंगे।
भगवान सिंह मीणा
अधिशासी अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली 2 महीने भी नहीं चली और टूट गई जिसके चलते उनका सारा रोजगार बंद हो गया है दुकान पर आने जाने का रास्ता रुक गया है। अधिकारियों और ठेकेदार का कई बार ध्यान आकर्षित किया जा चुका है लेकिन कोई नहीं सुनता।
शिव सिंह
स्थानीय निवासी दुकानदार नगरफोर्ट