नगरफ़ोर्ट । पुलिस थाना नगरफोर्ट इलाके में आगामी चुनाव के मध्य नजर कानून व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए बस स्टैंड से मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस व सआरपीएफ फोर्स के जवानों का प्लेग मार्च।
नगरफोर्ट पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर कानून व्यवस्था बनाए रखने व शांतिपूर्वक चुनाव के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इलाका थाना नगरफोर्ट, गुराई व सतवाडा में बस स्टैंड से मय बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्लेग मार्च किया गया व असामाजिकतत्वो पर नजर रखते हुए बदमाशों की तलाशी निगरानी जारी है।