न्यूज सर्विस/ नगरफोर्ट। नगरफोर्ट, पुलिस थाना दुनी ने गस्त व वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से डोडा चूरा की मात्रा बरामद कर आरोपी के खिलाफ डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।
पुलिस थाना दुनी के एएसआई भवानी शंकर ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ संथली चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच एक युवक पुलिस को देखकर संथली की ओर भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे पड़कर तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक की थैली में एक किलो 200 ग्राम डोडा चूरा मिला। जिसका उक्त युवक अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर पुलिस ने आरोपी युवक विनोद सेन पुत्र रामनिवास सेन निवासी संताली को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।
जिसकी जांच घाड़ थाना प्रभारी प्रभाती लाल को दी गई है। एएसआई भवानी शंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक देवली के सुपरविजन में थाना पुलिस लगातार अवैध खनन का परिवहन कर रहें वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं तथा उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।