नगरफोर्ट। नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में सीसी रोड की साइड में बनाई गई नाली की दोनों साइड में मिट्टी नहीं भरने व नाली को खुला छोड़ देने के कारण गाय गिर गई जिसे वहां पर उपस्थित नागरिकों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकला।
इस खुली नाली में आए दिन दुर्घटना होने की संभावना है बनी रहती है पहले भी इसमें दो बार इसमें गाय गिर चुकी है।
तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट कस्बे के अंदर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड बनाया गया है। आयुर्वैदिक हॉस्पिटल के आगे से बस स्टैंड की तरफ नाली बनाई गई थीं जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया मेटल लगाने के चलते पूर्व में एक बार टूट चुकी है जिसे ठेकेदार द्वारा वापस सही तो कर दिया गया है लेकिन नालियों की दोनों तरफ साइड में मिट्टी नहीं डलवाई गई है तथा उसे खुला छोड़ दिया है।
जहां पर नाली अधिक गहरी है और नाली की दीवारें जमीन के बराबर है वहां पर नाली को खुला छोड़ दिए जाने के चलते आए दिन इसमें जानवर गिर रहे हैं। यह क्षेत्र आबादी से जुड़ा हुआ है। साथ-साथ जानवरों का आना-जाना भी यहां पर अधिक मात्रा में रहता है।
जिस कारण आज एक गाय फिर नाले में गिर गई जिसको वहां पर उपस्थित ग्रामीण ने बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला। पहले भी दो बार इस नाले में गाय गिर चुकी है। प्रत्येकदर्शी शिवराज सिंह का कहना है कि इस नाली को ढकना और नालियां की दोनों दीवारों की तरफ मिट्टी का भरवाना जरूरी है क्योंकि यहां रोड की ऊंचाई से भी कम नालियों की दीवारें है ऐसे में कोई भी जानवर, साधन संतुलन खो जाने पर इसमें गिरने की संभावनाएं बनी रहती है।
कोई बड़ी दुर्घटना हो उससे पहले ही इस नाली को ढकना और साइड में मिट्टी भरवाना जरूरी है ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खंड उनियारा से मांग कि है कि जहां पर आबादी क्षेत्र का आवागमन अधिक हो वहां पर खुली हुई गहरी नालियों को ढका जावे।