नगरफोर्ट नागरचाल के 108 गांवों के पंचों की बैठक में सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन मिनी पुष्कर मांडकला में किए जाने का निर्णय।
नागरचाल के धाकड़-नागर समाज के 108 गांव की विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर नागरचाल के धाकड़-नागर समाज के 108 गांवों के पंचों की बैठक रविवार को मिनी पुष्कर मांडकला में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल धाकड़ करवर की अध्यक्षता में धरणीधर जी के मंदिर में आयोजित हुई।
बैठक समाज के पंचो ने सर्वसम्मति से मिनी पुष्कर मांडकला नगरफोर्ट में स्थित समाज के आराध्य श्रीधरनगर जी भगवान के मंदिर स्थली के आंचल में आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया। बैठक में आगामी सामूहिक विवाह की तारीख निश्चित करने व सामूहिक विवाह जिम्मेदारियां निश्चित करने के लिए कार्यकारिणी गठन के लिए अगले महीने फरवरी के प्रथम पखवाड़े में पचनू बैठक करने का निर्णय लिया।
बैठक में उपस्थित पंचों ने मंदिर परिसर में स्थित शिव पंचायत को सुरक्षित स्थान पर पुनर्स्थापना करने के सुझाव रखे, जिस पर उपस्थित समाज के पांचों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रकट की।
बैठक में पूर्व सरपंच कन्हैया लाल धाकड़ करवर, अधिवक्ता राधेश्याम धाकड़, हरिशंकर धाकड़ कल्याणपुरा, आसाराम जी करवर मुकेश हनुमान धाकड़, रामसाय धाकड़, सोजी लाल धाकड़ सोप, सोजी लाल लालगंज, प्रहलाद कल्याणपुर, गोपाल, सुरेश, मुरली खेड़ा मानपुर भैरव धाकड़ सुरकली, मदन, धर्मराज सरवन कुमार घनश्याम समेत कहीं समाज के गणमान्य पंच उपस्थित थे।